Uncategorized

दिवाली पर झारखंड में बस दो घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे, नोट कर लीजिए टाइमिंग

झारखंड में इस दिवाली अगर आप पटाखे जलाने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लीजिए। इस बार सूबे में पटाखे फोड़ने के लिए बस दो घंटे की मोहलत दी गई है। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JSPCB) के एक अधिकारी इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिवाली की रात पटाखे जलाने की इच्छा रखने वाले लोग रविवार रात आठ बजे से 10 बजे तक दो घंटे के लिए ऐसा कर सकते हैं।

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की टाइमिंग

जेएसपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की अनुमति गुरुपर्व, छठ, क्रिसमस और नव वर्ष पर दी जाएगी। हालांकि, टाइमिंग अलग हो सकती है। जेएसपीसीबी के सदस्य सचिव वाईके दास ने कहा कि गुरुपर्व पर इच्छुक लोग रात आठ बजे से 10 बजे तक पटाखे जला सकते हैं। वहीं, छठ पर यह अवधि सुबह छह बजे से आठ बजे तक रहेगी। क्रिसमस और नए साल पर रात 11.55 बजे से 12.30 बजे तक पटाखे जला सकते हैं।

इसलिए दी गई है दो घंटे पटाखे जलाने की छूट

वाईके दास ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों के शहरी इलाकों में हवा की गुणवत्ता अच्छी से लेकर संतोषजनक श्रेणी में है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 125 डेसिबल से कम क्षमता वाले पटाखों की बिक्री की अनुमति दी गई है। जेएसपीसीबी ने अपने आदेश में कहा कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छठ-न्यू ईयर को लेकर भी होगी टाइमिंग

दिवाली का त्योहार 12 नवंबर यानी रविवार को है। बड़ी संख्या में लोग इस त्योहार पर पटाखे जलाने की सोचते हैं। हालांकि, प्रदूषण स्तर को देखते हुए कई जगहों पर ये बैन है। हालांकि झारखंड में एयर क्वालिटी ठीक है ऐसे में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पटाखे छोड़ने को लेकर कुछ राहत दी है। लोग अब दो घंटे यानी रात में 8 से 10 बजे तक पटाखे जला सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button