Jharkhand
हजारीबाग उपायुक्त के जनता दरबार में 18 मामले आए,सभी मामलों के निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश

उपायुक्त नैंसी सहाय के साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को उपायुक्त वेश्म में किया गया| इस जनता दरबार में लगभग 18 से अधिक मामले आए| उपायुक्त के संज्ञान में आए सभी मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया|
मौके पर मानदेय भुगतान,जमीन, दिव्यांग पेंशन, पीएम आवास, भूमि अतिक्रमण, राशन कार्ड, मुआवजा, पेंशन,अवैध निर्माण,भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण आदि मामलों की शिकायतें सुनी गई।
उपायुक्त ने सभी मामलों पर प्राथमिकता के आधार पर संबधित पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित करते हुए निष्पादन के आदेश दिये|
मौके पर निदेशक सामाजिक सुरक्षा मो. नियाज अहमद उपस्थित थे|
Source : IPRD, Hazaribagh


