ACCIDENT
राजस्थान में एनएच पर बस ने टेम्पो को टक्कर मारी, 9 बच्चों सहित 12 की मौत; पीएम ने जताया शोक
जयपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार रात करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
सुनिपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेम्पो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।


