Uncategorized
माफिया मुख्तार अंसारी के खत्म ही नहीं हो रहे बुरे दिन! 26 साल पुराने केस में सख्त सजा, जानिए मामला
चर्चित कोयला व्यवसायी रूंगटा परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी पाया गया। आज अपर सिविल जज ने मामले पर फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को साढ़े पांच साल की सज़ा सुनाई।
26 साल पुराने मामले में आये इस फैसले से मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गयी। वही दूसरी ओर मुख्तार अंसारी के वकील श्रीनाथ त्रिपाठी ने दावा किया कि सुनवाई के दौरान वादी उस नम्बर को नही बता पाया जिस फोन नम्बर पर धमकी की बात कही गयी। हम इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।
26 साल पुराना मामला
पूरा मामला जनवरी 1997 का है जब पूर्वांचल के बड़े कोयला व्यवसाय और विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रुंगटा की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के तार मुख्तार अंसारी और उसके गैंग से जुड़े हुए थे।



