गुरुवार को पार्टी की विस्तारित बैठक में BNP अध्यक्ष खालिदा जिया ने लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया और अंतरिम सरकार से लोकतंत्र बहाली के लिए निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की। इस बीच, देश में एक नए राजनीतिक दल के गठन की चर्चा जोरों पर है। स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) और जातीय नागरिक समिति (JNC) के नेता नया दल बना सकते हैं, जिसे ‘जातीय नागरिक पार्टी’ (Jatiyo Nagorik Party) नाम दिया जा सकता है।
अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला। उनके इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार बनी, जिसकी अगुवाई चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं। SAD के नेतृत्व में हुए छात्र आंदोलन ने सरकार को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई थी। इस आंदोलन की शुरुआत सरकारी नौकरियों में आरक्षण नीति के खिलाफ हुई थी, लेकिन जुलाई 2024 में हिंसक झड़पों में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद यह व्यापक विरोध-प्रदर्शन में बदल गया। भारी दबाव के बीच शेख हसीना ने 5 अगस्त 2024 को इस्तीफा दिया और भारत में शरण ली।
अंतरिम सरकार का मुख्य उद्देश्य नया संविधान बनाकर चुनाव कराना है। इस सरकार में छात्र आंदोलन से जुड़े कई नेता भी शामिल हुए, लेकिन SAD के पूर्व नेता नाहिद इस्लाम ने हाल ही में अंतरिम सरकार से इस्तीफा दे दिया और अब नए राजनीतिक दल के संयोजक बनने की संभावना है। BNP का कहना है कि जनता, खासकर युवा, लोकतांत्रिक बदलाव चाहते हैं और इसी को लेकर खालिदा जिया ने सभी राजनीतिक दलों से मतभेद भुलाकर देशहित में काम करने की अपील की। हालांकि, बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते कानून-व्यवस्था चरमरा रही है और आगामी चुनावों से पहले देश की स्थिति और अधिक उथल-पुथल भरी हो सकती है। अब सबकी नजर इस पर है कि अंतरिम सरकार कब और कैसे चुनाव कराती है


