लोन न चुका पा रही महिला ने दी जान, परिजनों का आरोप- फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से परेशान थी जैबुन खातून
माइक्रो फाइनेंस कंपनी की ओर से लोन की किस्त चुकाने के दबाव और कथित रूप से कंपनी के अफसरों-कर्मियों की प्रताड़ना से तंग से आकर झारखंड की एक और महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि खंडोली गांव निवासी बबलू अंसारी की पत्नी जैबुन खातून ने एक प्राइवेट माइक्रो फाइनेंस कंपनी से कर्ज लिया था। कर्ज की किस्त समय पर जैबुन खातून जमा नहीं कर पा रही थी। इस पर कंपनी के अधिकारी और एजेंट हर तीन-चार दिन पर उसके घर पहुंच जाते। अधिकारी और एजेंट उसे तरह-तरह की धमकियां दे रहे थे।
मृतक महिला के घरवालों ने लगाया ये आरोप
जैबुन खातून के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रताड़ना से परेशान होकर उसने जान दे दी। बताया गया है कि वह परेशान होकर जंगल चली गई। वहीं बेहोशी की हालत में पाई गई। उसने संभवत: खुद की जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे सोमवार की शाम इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
बेंगाबाद के थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
चतरा में भी एक महिला ने दे दी जान
बता दें, ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले 29 सितंबर को चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा नौकाडीह गांव से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां 17 वर्षीय युवती की लोन देने वाली कंपनी के कर्मियों और एजेंट ने पिटाई की थी। इससे आहत होकर युवती ने जहर खा लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।



