Uncategorized

रफ्तार का कहर: चक्रधरपुर के असलम चौक पर कार ने दो बच्चों को रौंदा

चक्रधरपुर शहर के रेलवे क्षेत्र स्थित पोटर खोली की ओर से कार संख्या (जेएच 01 ई यू 5229) तेज रफ्तार से पवन चौक की ओर आ रही थी. इस दौरान असलम चौक के समीप कार ने दोनों बच्चों को रौंद दिया.

झारखंड (Jharkhand News) के पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के चक्रधरपुर (Chakradharpur News) में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने दो बच्चों को रौंद डाला. शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे चक्रधरपुर शहर के रेलवे ओवरब्रिज नीचे असलम चौक (Aslam Chowk) पर यह हादसा हुआ. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थित बेहद गंभीर थी. फलस्वरूप एक बच्चे को रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) भेज दिया गया.

असलम चौक के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर शहर के रेलवे क्षेत्र स्थित पोटर खोली की ओर से कार संख्या (जेएच 01 ई यू 5229) तेज रफ्तार से पवन चौक की ओर आ रही थी. इस दौरान असलम चौक के समीप कार ने दोनों बच्चों को रौंद दिया. इस हादसे में जाहिद नगर, वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद अरहान (8 वर्ष, पिता मो कलीम) और मोहम्मद अमान (7 वर्ष, पिता मो कमाल) गंभीर रूप से घायल हो गये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button