National
नासिक के पास पवन एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे; एक की मौत

नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। दोपहर 3.10 बजे डाउन लाइन पर हुई इस घटना के बाद मध्य रेलवे ने मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन को भेजा है। अभी अभी तक एक व्यक्ति के मौत की खबर है ।
Sopurce : Dainik Bhaskar



