Crime
हर हाल में रोके ह्यूमन ट्रैफिकिंग को

लोहरदगा और गुमला ज़िला की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रोजगार के लिए अगर ग्रामीणों का पलायन हो रहा है. तो इससे बच्चे–बच्चियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो रही, तो इसकी वजह कहीं ना कहीं ग्रामीणों के मजदूरों को मोटिवेट नहीं कर पाना है. सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें इन्हीं वजह से नहीं मिल पा रहा है. आपको बता दें कि सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए बहुत सी योजनाएं चल रही हैं .इन योजनाओं के तहत, ग्रामीणों को जोड़ा जाए ताकि उन्हें अपनी घर में काम मिल सके.
क्रियान्यवन में अगर किसी तरह की परेशानी आ रही है अथवा कोई संशय हो तो मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत विभागीय सचिवों से तत्काल संपर्क करें.


