Jharkhand Breaking News LIVE: गोइलकेरा में देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा, CM हेमंत सोरेन होंगे शामिल
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: पलामू में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को तलवार और टांगी से हमला कर घायल कर दिया. खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
गोइलकेरा में देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा, CM हेमंत सोरेन होंगे शामिल
80 के दशक में जल, जंगल व जमीन आंदोलन के नायक रहे शहीद देवेंद्र माझी की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर गोइलकेरा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी. पिछले 27 वर्षों में इस बार सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन और जोबा माझी के साथ कोल्हान के तमाम झामुमो विधायक शिरकत करेंगे. गोइलकेरा में पिछले एक सप्ताह से चल रही तैयारी पूरी हो चुकी है. हाट बाजार मैदान में विशाल मंच बनाया गया है. मंत्री जोबा मांझी व झामुमो नेताओं ने गोइलकेरा के लिए रवाना हो गए. जहां दोपहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कोल्हान के विधायक और झारखंड के कई कैबिनेट मंत्री भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.
शहीद देवेंद्र मांझी की 28वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा के लिए आंदोलन करने वाले झारखंड के चक्रधरपुर और मनोहरपुर के विधायक रहे शहीद देवेंद्र मांझी की आज 28वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनकी पत्नी और राज्य के कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी .
कुएं से मिली मां और नवजात बच्ची की लाश
धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के बाघमारा पंचायत के सरियाभीटा गांव के एक कुएं से सड़ी गली अवस्था में 27 वर्षीय मंगला देवी और 6 महीने की नवजात बच्ची रीता कुमारी की लाश मिली है. . साथ ही कुआं के पास से जहर की सीसी भी मिली है. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका एवं उसकी नवजात बच्ची एक हफ्ता से घर से लापता थी. सप्ताह से लापता होने के बावजूद पती पाना लाल महतो द्वारा बलियापुर थाने को इस बाबत की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. बीती रात पंचायत के मुखिया पति संजीत गोराई को इस बाबत देर रात सूचना मिली लेकिन देर रात होने के कारण कुछ किया नहीं गया. फिलहाल बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
आज से मोरहाबादी में दीपावली मेला
झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से 14 से 18 अक्तूबर तक पांच दिवसीय दीपावली मेला मोरहाबादी मैदान में लगाया जा रहा है. शाम चार बजे उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन करेंगे. मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेले में झारखंड समेत देश भर के 300 स्टॉल लगाये जायेंगे. मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों के उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं.
पलामू में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट
पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. दरअसल, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को तलवार और टांगी से हमला कर घायल कर दिया. यह मामला सतबरवा थाना का है. घायलों का इलाज नवजीवन अस्पताल तुमबागड़ा में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
from prabhat khabar



