Tech

23 मई को Poco F6 सीरीज के साथ Poco Pad होगा लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले हो सकती है खासियत

अच्छी खबर Poco प्रेमियों के लिए! कंपनी 23 मई को अपने लोकप्रिय Poco F सीरीज के नए स्मार्टफोन Poco F6 को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन इसके साथ ही एक सरप्राइज भी पेश करने वाली है। जी हां, कंपनी इसी दिन अपना पहला टैबलेट Poco Pad को भी लॉन्च करेगी।

Poco ने अभी तक Poco Pad के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ टीज़र सामने आए हैं जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये टैबलेट बड़ी डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, अफवाहों की माने तो Poco Pad दरअसल Redmi Pad Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

Redmi Pad Pro में 10.61 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह MediaTek Helio G96 प्रोसेसर से लैस है। हालांकि, अभी ये पक्का नहीं है कि Poco Pad में भी यही फीचर्स देखने को मिलेंगे या नहीं।

आने वाले दिनों में Poco Poco Pad के बारे में आधिकारिक जानकारी देने वाली है। हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी जल्द ही Poco Pad की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत का ऐलान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button