ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट-अनुष्का की एक और धार्मिक यात्रा, पीएम मोदी के गुरु के आश्रम, ऋषिकेश में पहुंचे

टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से ब्रेक मिला हुआ है, वर्तमान विराट कोहली क्रिकेट से मिले ब्रेक का फायदा उठा रहे हैं. अब कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश पहुंच गए हैं. विराट- अनुष्का स्वामी दयानंद गिरी आश्रम ऋषिकेश में पहुंचे हुए हैं. स्वामी दयानंद गिरी पीएम नरेंद्र मोदी गुरु के गुरु थे. बताया जाता है कि विराट कोहली और अनुष्का धार्मिक अनुष्ठान के सिलसिले में यहां पहुंचे हैं. धार्मिक अनुष्ठान के मंगलवार 31 जनवरी को यानी आज होने की संभावना है.
गंगा आरती में हुए शामिल कोहली विराट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर 2015 में अपने अध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरी से मुलाकात करने पहुंचे थे. तभी से यह आश्रय और अधिक विख्यात हो गया. इसके चलते यहां के दिग्गज अध्यात्म के लिए चले जाते हैं. इसी कड़ी में अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ यहां आए हैं. आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल ने बताया कि उन्होंने यहां पहुंच कर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए और साथ में गंगा घाट पर संत पंडितों के साथ गंगा आरती की.



