Uncategorized

इमरान खान को लाठी और शाह महमूद कुरैशी को सैल्यूट… गिरफ्तारी में इतना भेदभाव, पाक सेना की चाल समझिए

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट में पेशी के दौरान अपने साथ हुए बर्ताव का रोना रोया। उन्होंने चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के सामने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान मुझे डंडे मारे गए। ऐसा सलूक तो अपराधियों के साथ भी नहीं किया जाता है। हालांकि, कोर्ट ने इमरान के इन आरोपों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। इस बीच इमरान खान की पार्टी के नंबर दो नेता और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की गिरफ्तारी का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान कुरैशी को गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम के मुखिया हाथ मिलाते हुए और पुलिसकर्मी सैल्यूट करते हुए दिखाई दिए। ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि एक ही पार्टी के दो नेताओं की गिरफ्तारी में इतना भेदभाव क्यों हो रहा है।

कुरैशी के पाक सेना से पुराने संबंधशाह महमूद कुरैशी अपनी पार्टी के मुखिया इमरान खान से भी पहले से राजनीति में सक्रिय हैं। वो इमरान खान की सरकार में विदेश मंत्री रहने के अलावा 31 मार्च 2008 से 9 फरवरी 2011 तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार में भी इस पद पर रह चुके हैं। पाकिस्तान की विदेश नीति शुरू से ही पाकिस्तानी सेना तय करती है। ऐसे में विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तानी सेना के साथ उनके निजी संबंध काफी मधुर हैं। यही कारण है कि सेना के इशारे पर गिरफ्तार करने आई पाकिस्तानी पुलिस कुरैशी के साथ नरमी से पेश आई। पुलिस टीम की अगुवाई करने वाले अधिकारी ने हाथ मिलाया, जबकि बाकी पुलिसकर्मियों ने सैल्यूट किया।इमरान खान से चिढ़ी हुई है पाक सेनापाकिस्तानी सेना इमरान खान से पिछले दो साल से चिढ़ी हुई है। इमरान खान भी अपनी सरकार गिरने के बाद से सेना पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। वे लगातार दावा कर रहे हैं कि सेना के वरिष्ठ अधिकारी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले का आरोप भी पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर लगाया है। पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ भी इमरान खान की पुरानी दुश्मनी है। यही कारण है कि जनरल मुनीर भी अब इमरान खान से बदला लेने के फिराक में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button