Uncategorized

1 रुपए से 25 लाख तक का फ्री होगा इलाज, पीएम मोदी के बर्थडे पर बीजेपी का बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अपनी पहचान बनाने वाला इंदौर अब जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नया आयाम बनाने जा रहा है। जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाली इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत विधानसभा दो और तीन के वार्डों में शुरू होने जा रही है। जिसकी शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आम जनता और गरीब तबके के स्वास्थ्य को लेकर इंदौर की विधानसभा क्रमांक दो और तीन में ऐतिहासिक स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कार्यक्रम और शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत दोनों विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ता दोनों क्षेत्रों के पांच वार्डों में 10 सितंबर से 19 सितंबर तक स्वास्थकर्मी की भूमिका निभाएंगे। उनके साथ लगभग 1000 डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ की टीम भी रहेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि स्वास्थदूतों की ये टीम इन वार्डो में घर-घर जाकर एक मोबाइल एप्लीकेशन से परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर हेल्थ कुंडली बनाएगी। इसके आधार पर मरीजों का डाटा इकट्ठा किया जाएगा और हेल्थ एंबेसेडर बने कार्यकर्ता मरीज को सेकेंडरी सेंटर पर ले जाएंगे जहां पर पीड़ित की संपूर्ण एक्सरे,सोनोग्राफी, ईसीजी, सीटी स्कैन, एमआरआई एवं 154 तरह के टेस्ट भी निःशुल्क किए जाएंगे और दवाइंया भी निःशुल्क दी जाएगी। जहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर इंदौर में विश्व विख्यात डॉक्टर्स का जमावड़ा लगेगा और सभी डॉक्टर्स निशुल्क उपचार और ऑपरेशन भी करेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि जन स्वास्थ्य की इस ऐतिहासिक पहल के तीसरे चरण में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विशाल शिविर लगाया जाएगा जिसमें देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे। इनमें कैंसर, हृदय किडनी, हड्डी, लीवर, फेफड़े, नेत्र रोग, न्यूरोलॉजी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिकल साइंस, होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी और योग के विशेष उपचार करेंगे, लोगों को सर्जरी की जरूरत होगी तो उनकी सर्जरी भी निशुल्क करेंगे, जिसमें योग और देश भर के डॉक्टर्स, स्थानीय डॉक्टर्स, हॉस्पिटल, संस्थाओं आदि के सहयोग निशुल्क रहेगा। मरीज की संपूर्ण जांच एवं दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button