हजारीबाग सदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर शिविर

सदर प्रखंड हजारीबाग में दिव्यांगता जांच एवं प्रमाण पत्र को लेकर शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया| इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों के दिव्यांगता की जांच चिकित्सको द्वारा किया गया| आयोजित शिविर के माध्यम से छूटे हुए दिव्यांग जनों को जांचोपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की कार्रवाई की गई| इस दौरान कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें मानसिक रोगी के आठ, हड्डी से संबंधित 28,आंख,नाक और गले से संबंधित 07 एवं आंखों से दिव्यांग चार लोगों ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिए| इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ दीपक,डॉ संजीव हेंब्रम एवं डॉ रूपा घोष उपस्थित थे| इस शिविर के माध्यम से उपस्थित लोगों को कोरोना का टीका एवं जांच भी किया गया| इस अवसर पर बीडीओ गुंजन सिन्हा, सीओ राजेश कुमार,एमओ आईसी एस.के रंजन, बीपीएम राजेश कुमार,प्रधान सरोजिनी राम,पंचायत समिति सदस्य अब्दुल्लाह खान उपस्थित थे|
Source : IPRD, Hazaribagh


