सीएम हेमंत डुमरी उपचुनाव में 4 से 5 सभाओं का करेंगे संबोधित,देखिए बाबूलाल की रैली में कितनी उमड़ी भीड़
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को प्रचार अभियान की शुरुआत की। वहीं सीएम हेमंत सोरेन भी इस उपचुनाव को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। वे अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी बेबी देवी के पक्ष में चार से पांच चुनावी सभाओं को संबोधित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के चुनावी कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जबकि चुनाव मैदान में डटे एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी अपने समर्थकों के साथ मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के प्रयास में जुटे हैं।
नवाडीह और धावा टांड़ में बाबूलाल की सभा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में नवाडीह और धावा टांड़ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के पिछले तीन साल से अधिक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। वहीं राज्य में आज अपराधी बेलगाम हो गए हैं। हत्या, लूट, चोरी डकैती,अपहरण की घटनाएं आम हो गई हैं। राज्य के बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। रोज बलात्कार की घटनाएं हो रही।
बाबूलाल बोले-भ्रष्टाचार चरम पर है

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। ब्लॉक,थाना, कहीं भी जाएं बिना पैसे के आवास ,जाति प्रमाण पत्र भी नही बनते। उन्होंने कहा कि खान खनिज की लूट हो रही। लोहा,कोयला ,बालू ,पत्थर सब की तस्करी और अवैध खनन हो रहा। राज्य के लोगों को घर बनाने केलिए,प्रधानमंत्री आवास केलिए बालू नही मिल रहा। कोई गरीब अगर बालू निकाल ले तो पुलिस उसे पकड़कर जेल भेज देती है। लेकिन सत्ता के बिचौलिए ,दलाल,और तस्कर खनिजों को राज्य से बाहर बेहिचक भेज रहे। राज्य के मुखिया अवैध कमाई केलिए अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे।
रामगढ़ की तरह डुमरी उपचुनाव में भी वोट की अपील

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कहा कि राज्य की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए ऐसी भ्रष्ट और निकम्मी राज्य सरकार को बदलना जरूरी है। हेमंत सरकार के रहते राज्य में विकास की उम्मीद नहीं। उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में वहां की जनता ने एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाकर हेमंत सरकार पर कड़ा चोट किया। उन्होंने डुमरी की जनता से रामगढ़ की तरह डुमरी में भी हेमंत सोरेन सरकार पर चोट करने का आह्वान किया।



