Uncategorized

क्या शुरू होगी ज्योति मौर्य की नई जिंदगी? प्यार की खातिर एसडीएम ने उठाया कौन सा नया कदम

एसडीएम ज्योति मौर्य केस में नई-नई बातें जुड़ रही है। नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, लेकिन अब ज्योति मौर्य नहीं चाहती कि उनके ऊपर कोई और आरोप लगाए जाएं। वो नहीं चाहती कि सोशल मीडिया पर उनकी और बदनामी हो। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आलोक मौर्य ने कहा था कि ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट के साथ अफेयर है और वो दोनों मिलकर उन्हें मरवाना चाहते हैं। आलोक मौर्य उत्तर प्रदेश के पंचायत विभाग में सफाई कर्मचारी हैं।

SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य केस में नया अपडेट

आलोक मौर्य का कहना था कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, एसडीएम बनाया लेकिन जब वो एसडीएम बन गई तो उनसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगी और वजह थी मनीष दुबे के साथ अफेयर। आलोक ने ज्योति और मनीष दुबे पर उसे जान से मारने की प्लानिंग के भी आरोप लगाए। साथ ही आलोक ने ज्योति मौर्य को एक भ्रष्ट ऑफिसर भी बताया और कहा कि उसके पास सबूत भी मौजूद हैं। आलोक के मुताबिक ज्योति मौर्य ने अपने पद का दुरुपयोग करके लाखों रुपये की कमाई की है और इस कमाई का जिक्र एक डायरी में है जिसे उसने कोर्ट में पेश किया है।

प्यार की खातिर ज्योति मौर्य ने उठाया नया कदम

दूसरी तरफ ज्योति मौर्य की इस मामले में दलील एकदम अलग हैं। उसने भी पति आलोक मौर्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया। उसने आलोक पर कार और 50 लाख रुपये मांगने के आरोप लगाए। आलोक मौर्य के अलावा उसके परिवार पर भी ज्योति ने टॉर्चर करने के आरोप लगाए। दोनों मामलों पर जांच अभी जारी है। केस कोर्ट में चल रहा है, लेकिन अब एक बार फिर ज्योति मौर्य ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

मीडिया में मौजूद सारी चीजें हटवाना चाहती हैं एसडीएम

दरअसल जब करीब तीन महीने पहले सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य ने ज्योति पर आरोप लगाए थे तो उन्होंने ज्योति की कई तस्वीरें और आपत्तजनक बातें सोशल मीडिया पर डाल दी थीं। । सोशल मीडिया पर आने की वजह से ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का मामला काफी वायरल हो गया था। लोग ज्योति मौर्य को ट्रोल करने लगे थे और अब इसी के खिलाफ ज्योति ने हाईकोर्ट में याचिका डाली है। उन्होंने कोर्ट से अपने खिलाफ मीडिया में मौजूद सभी सामग्री हटाने की मांग की है। साथ ही मीडिया को भविष्य में भी अपने निजी जीवन के बारे में कोई भी बात बिना इजाजत नहीं चलाने का निर्देश देने की मांग इस याचिका में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button