महिला के घर में घुसकर कांग्रेस नेता ने की मारपीट, शिकायत के बाद 6 लोगों पर दर्ज की FIR
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीते दिनों कांग्रेस के लोकसभा की सेल के अध्यक्ष पर एक महिला के घर घुसकर मारपीट करने के आरोप में कार्रवाई हुई है। पुलिस में इस पूरे मामले में 6 आरोपियों पर केस दर्ज किया था, जिनमें से 3 की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद अब भी पीड़िता लगातार पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला बीते 8 अगस्त का बताया जा रहा है। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाने में संबलपुर की रहने वाली श्रृंखला पांडे ने कांग्रेस नेता पर घर में घुसकर मारपीट करने और चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को मामले में आरोपी बनाया था। महिला ने आरोप लगाया है कि 8 अगस्त सोमवार की सुबह 10 बजे गाड़ियों में सवार होकर दर्जन भर से ज्यादा लोग उसके घर पहुंचे और घर में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट करने लगे।
पैसों के लेनदेन में हुआ था विवाद
नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य दिनेश पांडा ने बताया कि ये मामला इनके भाई से जुड़ा हुआ है। दरअसल, दिनेश के भाई निलेश पांडा ने परिवार को बिना बताए संबलपुर का अपना मकान भानु प्रतापपुर के निलेश जैन को बेचने का सौदा करते हुए 15 लाख रुपए लिए थे। जिसके बाद पैसा ना लौटाने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली, इसके बाद जैन परिवार के लोग मकान को लेकर इस पूरे सऊदी की जानकारी दी और दस्तावेज भी पेश किए।
भाई दिनेश पांडा ने बताया कि उन्होंने जैन परिवार को 15 लाख रुपए वापस करने की बात कही थी लेकिन, जैन परिवार ने घर को कब्जा करने के लिए लगातार दबाव बनाया था, इसके बाद निलेश जैन, नमन जैन और उनके साथियों ने जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। पांडा ने बताया कि उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई, जिसके बाद उनकी पत्नी ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस ने 6 पर दर्ज की FIR, तीन को किया गिरफ्तार
पूरे मामले के बाद पुलिस ने छह आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। जिनमें नीलेश जैन, नमन जैन, दीपक जैन, जीवन जैन, संजू नेताम और ज्ञानेश्वर बघेल के नाम पर मामला दर्ज कर मामले में तीन आरोपी को अब तक गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य नकाबपोश लोगों की तस्दीक की जा रही है। वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। मारपीट के मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है।



