चाचा शिवपाल को ऐसे जिताना कि उन्हें पता चले… बदायूं में धर्मेंद्र यादव का भाषण सुनिए
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इसमें धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसको लेकर लगातार धर्मेंद्र यादव से टिकट कटने पर सवाल किया जा रहा है। इसी क्रम में बदायूं के नगर बिसौली पहुंचे पूर्व सांसद धमेंद्र यादव ने सारे सवालों का जवाब दिया। साथ बदायूं की जनता से अपील की, चाचा शिवपाल यादव को ऐतिहासिक वोटों से जिताया जाए।
धर्मेंद्र यादव ने संविधान बचाओं पीडीए के सम्मेलन में सरकार को तमाम मुद्दो पर घेरा। साथ ही जनता से पूछा कि बताओ घर के बुजुर्ग आएंगे तो गरिमा बढ़ाओगे या गिराओगे। अगर बढ़ाया नहीं तो लड़कों को संस्कारवान नहीं माना जाएगा। पार्टी ने चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से लड़ाने का फैसला लिया है, उन्हें ऐतिहासिक वोटों से जिताना है। इससे उन्हें भी महसूस हो कि जितने दिन भी नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने मुझे बदांयू लगाया, यहां के लोगों की बेहतर सेवा की गई।
अखिलेश यादव का नाम लड़ेगा चुनाव
बदायूं से टिकट कटने पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कुछ भावुक हैं, कुछ निराशा हैं, लेकिन ये राजनीति के फैसले चलते रहते हैं। उन्होंने कह कि हमारा लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को हटाना है। सवाल इस बात का नहीं है कि चुनाव धर्मेंद्र यादव लड़ रहे या चाचा शिवपाल यादव। ये लोकसभा चुनाव मुलायम सिंह यादव की पार्टी, समाजवादी पार्टी का झंडा और अखिलेश यादव का नाम लड़ेगा। उन्होंने कहा कि मेरी अपील पर उम्मीदवार चाचा शिवपाल यादव को ऐतिहासिक वोट से जितना है।



