बेड पर चढ़ रहे सांप से भिड़ गया मैगी, जान देकर पालतू कुत्ते ने मालिक के बेटों को बचाया
पालतू कुत्तों की वफादारी की खबरें तो आपने खूब पढ़ी होंगी। यूपी के प्रतापगढ़ जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सांप पर झपट्टा मारकर पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के बेटों की जान बचा ली। हालांकि इस दौरान सांप ने कुत्ते को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। अपने प्रिय कुत्ते की मौत पर परिवार के लोग बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि वह उनके परिवार के सदस्य जैसा था। उनके आंसू नहीं थम रहे हैं। गांव में भी जो भी इस घटना को सुन रहा है, पालतू कुत्ते की वफादारी की सराहना कर रहा है।जानकारी के मुताबिक, अंतू थाना क्षेत्र के अंति पुरवा गांव निवासी अनूप पांडे ने लैब्राडोर प्रजाति का एक कुत्ता पाल रखा था। उसका नाम मैगी रखा था। कुछ दिन पहले अनूप पांडे के दोनों बेटे बेड पर सो रहे थे। इसी दौरान बाहर से आया एक सांप बेड पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। यह देख बेड के नीचे सो रहे मैगी ने सांप पर झपट्टा मार दिया। सांप और मैगी के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान परिवार के लोग जाग गए। सांप वहां से भाग गया पर जाने से पहले उसने कुत्ते को डस लिया। शरीर में जहर फैल जाने की वजह से मैगी की जान चली गई।अनूप पांडे ने बताया कि मैगी तीन सालों से उनके साथ रह रहा था। उसने सांप से लड़कर उनके बेटों की जान बचा ली। उसने दूध का कर्ज अदा किया। उसकी मौत पर हम सभी बहुत गमगीन हैं। मैगी हमेशा हमारे यादों में रहेगा। हमने उसकी डेड बॉडी को घर के पास दफना दिया है।




