Life StylePoliticsStates

Pawan Kalyan को आंध्र प्रदेश का CM बता बुरी फंसीं Urvashi Rautela, लोग बोले- नशे में ट्वीट मत किया करो

उर्वशी रौतेला अकसर ही क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं, लेकिन इस बार वह पवन कल्याण की वजह से लोगों का टारगेट बन गई हैं। इसकी वजह है एक गलती। दरअसल उर्वशी रौतेला ने एक्टर पवन कल्याण को गलती से आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया। इस वजह से वह निशाने पर आ गईं और उनका ट्वीट भी वायरल हो रहा है। पूरा मुद्दा क्या है, आइए बताते हैं। वैसे बता दें कि उर्वशी रौतेला और पवन कल्याण फिल्म ‘ब्रो’ में साथ नजर आ रहे हैं, जो 28 जुलाई को रिलीज हुई है।

Urvashi Rautela ने हाल ही ट्विटर पर फिल्म ‘ब्रो’ के स्टार Pawan Kalyan और Sai Dharam Tej के साथ तस्वीर शेयर की। साथ में जो लिखा, उसकी वजह से एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ने लगा। उर्वशी रौतेला ने ट्वीट में पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का सीएम बता दिया।

उर्वशी रौतेला ने पवन कल्याण बताया आंध्र प्रदेश का CM

उर्वशी रौतेला ने लिखा, ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘ब्रो: द अवतार’ में स्क्रीन शेयर करके अच्छा लगा। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसकी कहानी एक ऐसे अड़ियल इंसान के बारे में है, जिसे मौत के बाद उसकी गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाता है।’

ट्वीट वायरल तो लोगों ने उड़ाया मजाक, कहीं ऐसी बातें

कुछ ही देर में उर्वशी रौतेला का यह ट्वीट वायरल हो गया और लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि यह महिला सच में ‘नो ब्यूटी नो ब्रेन’ कंटेस्टेंट है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उर्वशी रौतेला जब ट्वीट करो तो सोच समझकर किया करो। पीकर ट्वीट मत किया करो।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button