लोकसभा चुनाव आज हुए तो बिहार में लालू-नीतीश के सामने BJP को कितनी सीटें? सर्वे में बड़ा खुलासा
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Chunav) को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जिस तरह से नीतीश कुमार की जेडीयू ने एनडीए का दामन छोड़ महागठबंधन का रुख किया उससे सारे समीकरण बदल चुके हैं। हर कोई ये जानने को बेताब है कि बिहार में अभी एक साथ दिख रहे लालू यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी आगामी लोकसभा चुनाव में कितना असर दिखाएगी। उधर विपक्षी पार्टी बीजेपी की बिहार को लेकर क्या रणनीति रहने वाली है। वहीं बदले सियासी माहौल में सूबे के लोगों का क्या सोचना है? इन सवालों के जवाब को लेकर टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ हाल ही में एक सर्वे कराया। जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
बिहार में अभी चुनाव कौन मारेगा मैदान, सर्वे में खुलासा
Times Now Navbharat और ETG के इस चुनावी सर्वें में लोगों से पूछा गया कि अगर बिहार में अभी लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो वो किस पर भरोसा जताएंगे। अगर अभी लोकसभा चुनाव हो जाएं तो बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं। इस पर बिहार की जनता ने खुलकर अपना पक्ष रखा। अगर आपको लग रहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव की जोड़ी के साथ होने का फायदा उन्हें मिलने वाला है तो ऐसा नहीं है। टीवी चैनल Times Now Navbharat के इस सर्वे में बीजेपी और महागठबंधन में जोरदार मुकाबला नजर आ रहा।
महागठबंधन को करारा झटका, बीजेपी को बड़ी बढ़त- सर्वे
टाइम्स नाउ नवभारत के इस सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही। महागठबंधन को झटका लग सकता है। सर्वे में एनडीए को 22 से 24 सीटें मिलती दिख रही। दूसरी ओर, जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन को 16 से 18 सीटें आती दिख रही। वहीं अन्य के हाथ कुछ भी नहीं आएगा। इस तरह बिहार को लेकर सामने आए इस सर्वे में साफ तौर से बीजेपी को बड़ा फायदा हो सकता है।
2019 में बीजेपी को 17 तो जेडीयू को आई थी 16 सीटें
ऐसा 2019 लोकसभा चुनाव में सामने आए आंकड़ों को देखकर समझा जा सकता है। 2019 चुनाव में बीजेपी को 17, कांग्रेस को एक और जेडीयू को 16 सीटें आई थी। वहीं एलजेपी के 6 सांसद चुन कर आए थे। 2019 में जेडीयू-बीजेपी और एलजेपी एक साथ थे। इसका सीधा असर नजर आया था। आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को झटका लगा था। इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 22 सीटें, कांग्रेस को दो, जेडीयू को दो, एलजेपी को 6 सीटें आई थीं।




