Uncategorized

फुकरा इंसान और एल्विश यादव ने किया घरवालों को रोस्ट, सलमान खान ने जद हदीद को कसकर लगाई डांट

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के वीकेंड के वार, रविवार पर सलमान खान आखिर किसकी क्लास लगाएंगे, ये जानने के लिए फैंस काफी बेकरार रहते हैं। फिलहाल तो मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है जिसमें अभिषेक मल्हान vs एल्विश यादव का ‘रोस्टिंग’ मुकाबला देखने को मिलेगा। जी हां, खुद सलमान खान दोनों को एक टास्क देते हैं, जिसमें दोनों को ही घरवालों को रोस्ट करना है, अपने अपने अंदाज में। साथ ही बताते हैं आखिर सलमान खान ने रविवार के एपिसोड में लेबनानी मॉडल जद हदीद को क्यों डांटा।

पहले बात करते हैं Bigg Boss OTT 2 के प्रोमो की। इस वीडियो में सलमान खान के साथ साथ सभी घरवालें नजर आ रहे हैं। सलमान खान कहते हैं कि हमारे बीच दो बड़े यूट्यूबर हैं। फिर शुरू होता है एल्विश और अभिषेक का मुकाबला।

एल्विश और अभिषेक ने किसे किया रोस्ट

इस प्रोमो में देखने को मिलता है कि कैसे एल्विश Pooja Bhatt और आशिका भाटिया को रोस्ट करते हैं। वहीं अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) भी पूजा भट्ट और बेबिका पर ताने कसते नजर आते हैं। मगर पूजा का एक जवाब अभिषेक की शक्ल उतार देता है।

जिया और जद के रिश्ते पर भी आई बात

अब आते हैं जद हदीद पर। ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, सलमान खान जद को डांटने वाले हैं। वह इस दौरान उन्हें अव्यावहारिक व्यक्ति करार देते हैं। सलमान ने जिया और जद से उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया कि जद के लिए चीजें मुश्किल भरी हो गईं।

जद हदीद को सलमान खान ने क्यों डांटा

सलमान ने जद हदीद को टास्क और घर की चीजों में इंट्रस्ट न लेने पर भी डांटा। वह बताते हैं कि कैसे जद का व्यवहार बदल गया है और वह कोशिश ही नहीं कर रहे हैं। सलमान यह भी कहते हैं, ‘आप यहां शो जीतने के लिए आए हैं, लेकिन अब आप सुस्त पड़ रहे हैं।’ बाद में जद कहते हैं कि वह अब थक चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button