पाक पीएम की पूर्व पत्नी रेहम खान का आरोप, इमरान खान का ‘नया पाकिस्तान’ बनाने का वादा विफल
पाकिस्तान लगातार चल रहे सियासी संकट के बीच अब प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी रेहम खान चर्चा में हैं. दरअसल इमरान की कुर्सी खतरे में है और विपक्ष मजबूत स्थिति में बना हुआ है. अब इनसब के बीच उनकी दूसरी पत्नी रही रेहम खान भी उनपर लगातार आरोप लगा रही हैं. इतना ही नहीं रेहम ने इमरान को इतिहास बता दिया है. रेहम खान ने कहा कि इमरान खान की गंदगी को साफ करने के लिए पाकिस्तान को एकजुट होना होगा. जिस नया पाकिस्तान बनाने के वादे के साथ वो 2018 में सत्ता में आए थे, उसपर वो पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं. बता दें कि यह पहली नहीं है जब उन्होंने इमरान खान को निशाने पर लिया है. इससे पहले भी वो उनपर आरोप लगाती रही हैं.‘इमरान इतिहास है’
पाक पीएम पूर्व पत्नी रेहम खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इमरान इतिहास है.. मुझे लगता है कि हमें उस गंदगी को साफ करने के लिए एक साथ खड़े होने पर ध्यान देना चाहिए जिसे नया पाकिस्तान छोड़ चुका है. इमरान सरकार की गलतियों से महंगाई बढ़ी है. वहीं, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रेहम खान ने इमरान के कई राज भी खोले हैं. रेहम ने कहा कि इमरान कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इमरान भ्रम में हैं. वह किसी की सलाह नहीं सुन रहे हैं.
खुद की तारीफ ही इमरान को पसंद है
रेहम खान ने इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ खुद से मतलब है. वह अपनी कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इमरान अपनी ही दुनिया में जीते हैं. खुद की तारीफ सुनना उन्हें पसंद है. वह एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो केवल चापलूसी सुनना चाहता है,और हमेशा भ्रम में रहता है.
Source : Prabhat Khabar