Uncategorized

‘एमपी में का बा’ के जवाब में ‘मामा मैजिक करत है’… नेहा सिंह राठौर पर अनामिका जैन अंबर का मुंहतोड़ प्रहार

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में गानों के जरिए वार पलटवार शुरू हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस चुनावी सॉन्ग के जरिए एक-दूसरे पर वॉर कर रही है। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने बिहार-यूपी की तरह एमपी में का बा लॉन्च किया था। इस गाने को कांग्रेस ने लपक लिया था और बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया था। ‘एमपी में का बा’ के जवाब में बीजेपी युवा मोर्चा में एमपी में ई बा लॉन्च किया था। बीजेपी की कथित सपोर्टर अनामिका जैन अंबर ने नेहा सिंह राठौर को अब अपने गाने से मुहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने गया है कि एमपी में मामा मैजिक करत है।दरअसल, एमपी के सॉन्ग वॉर पॉलिटिक्स में नेहा सिंह राठौर और अनामिका जैन अंबर की एंट्री हो गई है। नेहा के गानों को कांग्रेस लोग शेयर कर रहे हैं। वहीं, अनामिका जैन के गानों को बीजेपी वाले शेयर कर रहे हैं। बीजेपी नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने अनामिका जैन अंबर के चुनावी सॉन्ग को शेयर किया है। अनामिका जैन ने बुंदेली में कहा है कि चुनाव आते ही लोगों ने यहां पूछना शुरू कर दिया है कि एमपी में का बा है। हमने ने भी जनता की बात सुनी है।

भोली जनता के कनवा भरत है, का बा, का बा करत है… जबकि जनता के मुझ से झरत है… मामा मैजिक करत है। इस गीत के जरिए अनामिका जैन अंबर ने नेहा सिंह राठौर पर निशाना साधा है। साथ ही शिवराज सरकार की खूबियां गिनाई है। अनामिका जैन अंबर ने यूपी चुनाव के दौरान भी नेहा सिंह राठौर का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

एमपी में ई बा
नेहा सिंह राठौर को बीजेपी युवा मोर्चा के नेता सुनील कुमार साहू ने भी गीत के जरिए जवाब दिया है। सुनील कुमार साहू ने एमपी में ई बा गाया है। उसके जरिए सुनील ने शिवराज सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है। सुनील ने बताया कि एमपी में कन्यादान योजना है, लाड़ली बहनों को समान है… एमपी में ई बा। सुनील कुमार साहू का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं, कांग्रेस ने सरकार पर हमला करने के लिए एक आल्हा लॉन्च किया है। इसके जरिए शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव है। अभी तक प्रदेश में बयानबाजी होती थी। इस चुनाव में अलग रंग देखने को मिलेगा। अब चुनावी सॉन्ग के जरिए सियासी दल एक-दूसरे पर वॉर कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button