बाढ़ के बाद अब दिल्ली पर जल संकट, किन इलाकों में होगी पानी की दिक्कत देखें लिस्ट
दिल्ली में पीने के पानी की समस्या विकराल रूप लेने वाली है क्योंकि यमुना में जलस्तर बढ़ने की वजह से 3 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद किया गया है। ऐसे में 20 से ज्यादा इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। इसमें एनडीएमसी के भी कई इलाके शामिल हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दी। मुख्यमंत्री ने लिखा कि यमुना में बढ़ते जलस्तर की वजह से वज़ीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़े हैं। इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की परेशानी होगी। जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत शिविरों में टॉयलेट्स की भी काफी दिक्कत आ रही थी, क्योंकि इस वक्त दिल्ली में कई जगह कांवड़ कैंप्स भी लगे हुए हैं। ऐसे में वहां भी मोबाइल टॉयलेट्स का इंतजाम किया गया है। इसे देखते हुए अब काफी सारे रिलीफ कैंप्स को स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है। सीएम ने बताया कि अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग राहत शिविरों में शिफ्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़े जा रहे पानी का डाटा हमारे पास आ रहा है। उसके हिसाब से लगता है कि गुरुवार की शाम तक तो पानी का स्तर बढ़ेगा, लेकिन उसके बाद यह नीचे जाना शुरू हो सकता है।
इन इलाकों में पानी की सप्लाई होगी प्रभावित
इसकी वजह से अगले दो दिनों तक राजधानी के कई एरिया में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिन इलाकों में सबसे अधिक असर पड़ेगा उनमें सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और इससे लगते इलाके, कमला नगर, शक्ति नगर और इससे लगता क्षेत्र, करोल बाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर, पटेल नगर ईस्ट और वेस्ट, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और इससे लगते इलाके, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर और इससे लगता इलाका, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश और इससे लगता क्षेत्र, दिल्ली कैंट का कुछ हिस्सा, साउथ दिल्ली का कुछ हिस्सा, पूर्वी दिल्ली का कुछ हिस्सा जिसमें ताहिरपुर, सोनिया विहार, यमुना विहार, भजनपुरा, शास्त्री पार्क, गोंडा, सीमापुरी और अन्य एरिया शामिल हैं।




