फ्लाइट में एक-दूसरे टकरा गए मांझी और नीतीश, फिर क्या हुआ, जानिए
दिल्ली जाने के दौरान हवाई जहाज के अंदर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी टकरा गए। मांझी के साथ उनकी पत्नी शांति देवी भी थीं। इसके अलावा उसी प्लेन में पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे। सबने एक-दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मंगलवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो रहे थे। ये मुलाकात इसलिए खास हो गई कि 9 नवंबर 2023 को बिहार विधानसभा में कास्ट सर्वे पर चर्चा के दौरान मांझी पर नीतीश कुमार काफी भड़क गए थे।

सबसे पहले नीतीश की नजर शाहनवाज पर पड़ी
वीडियो में दिख रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट में नीतीश कुमार की एंट्री होती है। दाएं तरफ की पहले तीन सीट पर विंडो की ओर जीतन राम मांझी, बीच में उनकी पत्नी शांति देवी और किनारे पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन बैठे थे। नीतीश कुमार की सबसे पहले नजर शाहनवाज हुसैन पर पड़ी। उन्होंने नीतीश कुमार का खड़ा होकर अभिवादन किया। फिर नीतीश कुमार ने उनका हाल-समाचार पूछा।



