मां मेरा क्या कसूर था, मुझे क्यों मार दिया? हिलाकर रख देगी प्यार में अंधी हत्यारिन की कहानी
तेलंगाना के मेडचल मल्काजगिरी से ममता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने नाजायज रिश्तों में दखल देने पर बेटी को ही मौत के घाट उतार दिया। मां राजबोयना कल्याणी को बेटी का रिश्तों में दखल रास नहीं आया, जिसके चलते उसने बेटी की हत्या कर दी। घटना में कार्रवाई करते हुए कुशाईगुड़ा पुलिस ने मां और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पीड़िता के पिता की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। कुशाईगुड़ा के सीआई प्रवीण कुमार का कहना है कि, ‘बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है। मामले में और तहकीकात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
पति से अलग रह रही थी मां
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बेटी की हत्या करने वाली मां बीते काफी समय से पति और उसके परिवार से अलग रह रही थी। शादीशुदा जिंदगी में विवाद पैदा होने के बाद से ही महिला ने पति से अलग रहने का फैसला ले लिया और बेटी को लेकर मायके में अपनी मां के पास रहने लगी। इसी दौरान राजबोयना कल्याणी इंडला नवीन कुमार के संपर्क में आ गई। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और फोन पर बातचीत शुरू हो गई। यह मुलाकात दोनों को इतना करीब ले आई कि वे अवैध संबंधों में आ गए।
फिजिकल रिलेशनशिप के बाद प्रेमी ने ठुकराई शादी
अपनी मां के घर पर रह रही राजबोयना कल्याणी पिछले 3 महीनों से इंदला नवीन कुमार से लगातार मिल रही थी। इसी दौरान कुशाईगुडा स्थित अपने आवास पर नवीन राजाबोयना कल्याणी से मिल रहे थे और दोनों के बीच जिस्मानी रिश्ते हो गए, जिसके बाद राजबोयना कल्याणी ने इंदला नवीन कुमार के सामने शादी की पेशकश कर दी। लेकिन नवीन ने कल्याणी को यह कहकर इनकार कर दिया कि उसकी एक बेटी है, इसलिए वह उससे शादी नहीं कर सकता। नवीन के प्यार में मां क्या होती है कल्याणी यह भूल बैठी और उसने अपनी बेटी को मारने का फैसला कर लिया।




