DMCH में ऑपरेशन जलजमाव, लगाए गए बड़े-बड़े पंप सेट, अफसर भी मुस्तैद
बड़े-बड़े पंप सेट के जरिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) को जलजमाव से मुक्ति दिलाई जा रही। अस्पताल बिल्डिंग से पानी को निकाला जा चुका है। हॉस्पिटल कैंपस और आसपास के इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है। नालों की सफाई का काम भी किया जा रहा है। नगर निगम प्रशासन काफी ऐक्टिव दिख रहा है। कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर खुद इसका मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
फजीहत के बाद दिखी मुस्तैदी
उत्तर बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल सहित शहर में हुए भीषण जलजमाव को लेकर नगर निगम प्रशासन की काफी फजीहत हुई। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने जीना मुहाल कर दिया। डीएमसीएच सहित कई इलाकों में पानी भर गया। तीन दिनों की फजीहत के बाद नगर निगम एक्शन मोड में दिख रहा। नगर आयुक्त कुमार गौरव ने शहर के कई इलाकों में पानी निकासी हो, इसको लेकर प्रयास करते दिखे।
डीएमसीएच पर प्रशासन की खास नजर
नगर आयुक्त कुमार गौरव ने कहा की इस बार पहली ही बारिश में 115 मिलीमीटर बारिश होने से शहर में जलजमाव की भीषण स्थिति बन गई। निगम के सभी अधिकारी लगे हैं ताकि पानी की निकासी जल्द हो सके। डीएमसीएच में भी जलजमाव है। जिसको लेकर पानी कहा रुक रहा है, उसका भी निरीक्षण कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।




