Uncategorized
वो तो ऐसा बनता है बिस्कुट! पटना में नीतीश ने ब्रिटानिया के प्रोडक्शन यूनिट का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को इंडस्ट्री का तोहफा दिया। राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बने करोड़ों की लागत से टेक्सटाइल पार्क और ब्रिटानिक बिस्कुट फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ और वित्त मंत्री विजय चौधरी सहित विभाग के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।
पटना में ब्रिटानिया बिस्कुट का प्रोडक्शन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बिहटा स्थित औद्योगिक क्षेत्र परिसर में नवनिर्मित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गौर देखा कि बिस्कुट कैसे बनाया जा रहा है। इसके बाद पूरे यूनिट का घूम-घूमकर जायजा लिया। ब्रिटानिया बिस्कुट प्रोडक्शन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली और उसे देखा



