नहर में कूद गए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री, खुश होकर तालियां बजाने लगी अवाम, देखें वीडियो
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है। इस वीडियो में ख्वाजा आसिफ को एक पुल से नहर में छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान पुल पर खड़ी भीड़ ख्वाजा आसिफ के इस अजीबोगरीब हरकत पर तालियां बजाती नजर आ रही है। ख्वाजा आसिफ इससे पहले भी कई बार इस नहर में कूद चुके हैं। ख्वाजा आसिफ की उम्र 73 साल की है। वह नवंबर 2013 से जुलाई 2017 तक नवाज शरीफ के कार्यकाल में भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री रह चुके हैं। इससे पहले ख्वाजा आसिफ शाहिद खाकान अब्बासी की सरकार में अगस्त 2017 से अप्रैल 2018 तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा भी ख्वाजा आसिफ कई मंत्री पदों पर रह चुके हैं।
ईद-उल-अजहा पर नहर में कूदे ख्वाजा आसिफ
ख्वाजा आसिफ का नहर में कूदने का वीडियो ईद-उल-अजहा के दिन का बताया जा रहा है। इससे पहले भी ख्वाजा आसिफ कई बार नहर में कूद चुके हैं। 2016 में पानी और ऊर्जा मंत्री रहते हुए भी ख्वाजा आसिफ ने नहर में छलांग लगाई थी। तब उनके ऊपर जिला प्रशासन के धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप लगा था। उस वक्त ख्वाजा आसिफ एक आम सभा में हिस्सा लेने के बाद अपने दोस्तों के साथ रास्ते से गुजर रहे थे। उनके साथ सांसद मंशाउल्लाह बट, पूर्व डिप्टी मेयर बाबर खान, नगर निगम के होने वाले अध्यक्ष चौधरी तौहीद अख्तर भी शामिल थे। इनमें से अधिकतर ने सियालकोट की मोटरा नहर में डुबकी लगाई थी।
कौन हैं ख्वाजा आसिफ
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनेता हैं। वह अप्रैल 2022 से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। ख्वाजा आसिफ 1993 से 1999 तक और फिर 2002 से अब तक लगातार पाकिस्तान के सांसद हैं। मई 2019 में उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पीएमएल-एन के संसदीय दल के नेता के रूप में भी कार्यभाल संभाला है। उन्होंने अगस्त 2017 से अप्रैल 2018 तक अब्बासी कैबिनेट में विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया और साथ ही 2013 से 2017 तक नवाज शरीफ के कार्यकाल में रक्षा मंत्री और जल और बिजली मंत्री के रूप में कार्य किया है। 1991 में नवाज शरीफ के पहले कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की सीनेट के लिए चुने जाने के बाद ख्वाजा आसिफ ने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था।
