कांग्रेस के कहने पर केजरीवाल से मिले सीएम नीतीश? कर्नाटक टू दिल्ली वाया कोलकाता का प्लान जानिए
क्या नीतीश कुमार की ओर से हो रही विपक्षी एकता (Nitish Kumar News) की कवायद कमजोर पड़ रही है? ये सवाल कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद हुए कई घटनाक्रम से उठे हैं। दरअसल, 20 मई को कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था। जिसमें बीजेपी के खिलाफ नजर आ रहे विपक्षी दलों के नेताओं एक मंच पर नजर आए। हालांकि, इसमें अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नहीं बुलाया गया। जिसके चलते वो शपथ समारोह में नजर नहीं आए। इस सियासी घटनाक्रम के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कर्नाटक से सीधे दिल्ली पहुंचे और केजरीवाल से मुलाकात की। वहीं चर्चा ये भी है कि नीतीश कुमार जल्द कोलकाता भी जा सकते हैं और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलेंगे। ऐसे में क्या माना जाए सीएम नीतीश परिक्रमा पार्ट-2 में जुटे हैं?
केजरीवाल से क्यों मिले नीतीश
क्या कांग्रेस ने ये जिम्मेदारी लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सौंपी है कि वो अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करें? क्या नीतीश कुमार दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे? ऐसा इसलिए क्योंकि ममता बनर्जी भी कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंची थीं। उनके अलावा ओडिशा के CM नवीन पटनायक (BJD), तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव (BRS), आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगनमोहन रेड्डी (YSR कांग्रेस) और केरल के CM पी विजयन भी बेंगलुरु में नजर नहीं आए थे।




