Uncategorized

Johnny Depp बनाएंगे Modi Biopic, फिल्‍म में Al Pacino के साथ रिकार्डो स्कैमार्सियो भी आएंगे नजर

हॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर जॉनी डेप अब बतौर डायरेक्‍टर भी कमबैक करने वाले हैं। उन्‍होंने 26 साल बाद किसी फिल्‍म को डायरेक्‍ट करने का फैसला किया है। उनकी यह फिल्‍म Modi Biopic होगी, जिसमें वह इतालवी आर्टिस्‍ट एमेडियो मोदिग्‍लिआनी की जिंदगी की कहानी दिखाएंगे। दिलचस्‍प बात यह है कि इस फिल्‍म में उन्‍होंने अल पचि‍नो जैसे महारथी एक्‍टर को कास्‍ट करने का फैसला किया है। जॉनी डेप ने इससे पहले आख‍िरी बार 1997 में रिलीज फिल्म ‘द ब्रेव’ को डायरेक्‍ट किया था। इस फिल्म में जॉन डेप और मार्लन ब्रैंडो लीड रोल में थे।

एक्‍स वाइफ एंबर हर्ड से लंबी कानूनी लड़ाई जीतने बाद Johnny Depp पर्दे पर दोबारा कबमैक कर रहे हैं। उनकी फिल्‍म ‘जीन डू बैरी’ कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में प्रीमियर की जाएगी। ‘डेडलाइन’ की रिपोर्ट के मुताब‍िक, जॉनी की डायरेक्‍टरल डेब्‍यू फिल्म Modi में इतालवी स्टार रिकार्डो स्कैमार्सियो लीड रोल प्‍ले करेंगे। रिकार्डो को ‘जॉन विक: चैप्टर 2’, ‘द बेस्ट ऑफ यूथ’ और पाओलो सोरेंटिनो की ‘लोरो’ जैसी फिल्‍मों के लिए याद किया जाता है।

बुडापेस्‍ट में होगी शूटिंग, डेनिस मैकइंटायर के नाटक पर है फिल्‍म

बताया जाता है कि जॉनी डेप की इस फिल्‍म की पहले फेज के कास्‍ट‍िंग हो चुकी है। इसमें पियरे नाइनी और महान हॉलीवुड एक्‍टर Al Pacino को भी कास्‍ट क‍िया गया है। Modi की शूटिंग बुडापेस्‍ट में अगले कुछ महानों में शुरू हो जाएगी। अभी फिल्‍म के सपोर्ट‍िंग एक्‍टर्स की कास्‍ट‍िंग बाकी है। खबर यह भी है जॉनी डेप की यह फिल्‍म डेनिस मैकइंटायर के लिखे गए एक नाटक पर आधारित होगी। इसके लिए जेरजी और मैरी क्रॉमोलोव्स्की स्‍क्रीनप्‍ले तैयार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button