Uncategorized

हर राउंड के बाद नतीजे, विजय जुलूस पर बैन, जानें निकाय चुनाव नतीजों से जुड़ी हर बात

यूपी के शहरों में किसकी सरकार (UP Nikay Chunav Results 2023) बनेगी इस सवाल का जवाब शनिवार को मिलेगा। 760 शहरी निकायों में हुए चुनाव की मतगणना 353 मतदान केंद्रों पर एक साथ होगी। नगर निगमों में चुनाव (UP Municipal Election Result 2023) ईवीएम से हुए हैं इसलिए यहां के नतीजे जल्द आ जाएंगे। वहीं, नगर पालिका और नगर पंचायतों में बैलट से चुनाव होने के चलते यहां मतगणना में अधिक वक्त लगेगा। आयोग ने तैयारियां पूरी होने का दावा किया है।राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी और जरूरत के हिसाब से विडियोग्रॉफी भी अलग से करवाएजाएगी। स्ट्रांग रूम में वायस रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी वीआईपी, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को मतगणना एजेंट नहीं बनाया जाएगा।

हर राउंड के बाद बताएंगे रिजल्ट

आयोग ने कहा है कि गिनती का हर राउंड पूरा होने के बाद माइक के जरिए उसकी जानकारी दी जाएगी। कंट्रोल रूम यह जिम्मेदारी संभालेगा, जिससे प्रत्याशियों के समर्थकों को आसानी से मतगणना की अपडेट मिलती रहे और उन्हें बेवजह परेशान न होना पड़े। नतीजों के बाद किसी को भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना के लिए करीब 35 हजार कर्मी तैनात किए गए हैं। हर जिल में केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा पीएसी की मोबाइल टीम भी तैनात करने को कहा गया है। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी मतगणना केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button