सिर्फ ट्वीट कर Elon Musk कमाते हैं 80 लाख, आप पर हो सकती है पैसों की बारिश
Twitter Blue Subscription: एलन मस्क ट्विटर से हर माह 80 लाख रुपये की कमाई करते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में शुमार हैं। वैसे तो उन्हें पैसों की क्या ही जरूरत होती है। लेकिन कहते हैं न, पैसा पैसे वालों के पास ही जाता है। कुछ यही हाल एलन मस्क का है। एलन मस्क अपने एक ट्विटर पोस्ट से लाखों की कमाई कर लेते हैं। एलन मस्क ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो ट्विटर ट्विटर पर पोस्ट करके मंथली करीब 80 लाख रुपये की कमाई करते हैं।कैसे होती है कमाई
दरअसल ट्विटर ने एक नया एक्सक्लूसिव कंटेट सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर्स अपने एक्सक्सूलिव कंटेंट के लिए चार्जड करता है। अगर आपके पास कोई एक्सक्लूसिव वीडियो और फोट या कुछ और हैं, तो आपको उसे सब्सक्रिप्शन मोड पर डाल देना चाहिए। ऐसे ही एलन मस्क के 24,700 यूजर्स हैं, जो एलन मस्क के एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए पैसे देते हैं। इससे यूजर्स को हर माह करीब 80 लाख रुपये कमाई होती है। एलन मस्क की तरफ से एक यूजर्स को हर माह हर माह 4 डॉलर करीब 330 रुपये का पेमेंट करते हैं। मस्क के पेड फॉलोवर को सुपर फॉलोअर्स कहते हैं। अगर आप भी ट्विटर यूजर्स हैं, तो आप भी पैसों की बारिश करा सकते हैं। इसमें हाई क्वॉलिटी कंटेंट सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।




