Uncategorized

‘ऐ Twitter भईया… अब तो पैसा भर दिए हैं तो उ नील कमल वापस लगाय दें’, ब्लू टिक के लिए तड़पे Amitabh Bachchan

इस समय हर तरफ ट्विटर के ब्लू टिक की खूब चर्चा हो रही है। 21 अप्रैल की सुबह-सुबह कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से वो ब्लू टिक हट गया, जो उनकी पहचान कराता था। इसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। ट्विटर पर सुबह से ही #BlueTick ट्रेंड हो रहा है। बी-टाउन की कई जानी-मानी हस्तियां भी इससे बच नहीं पाईं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने अब ट्विटर के CEO एलन मस्क से गुजारिश की है कि उन्हें ब्लू टिक वापस दिया जाए, क्योंकि वो पेमेंट कर चुके हैं। बिग बी ने जिस इलाहाबादी अंदाज में ट्वीट कर अपने दिल का हाल बयां किया है, वो बहुत ही मजेदार है।

Amitabh Bachchan ने Elon Musk से गुजारिश की है कि उनके अकाउंट पर ब्लू टिक वापस लगा दिया जाए। उन्होंने छटपटाते हुए ट्वीट किया, ‘ए ट्विटर भईया। सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम… तो उ जो निल कमल (टिक का निशान) होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं अमिताभ बच्चन… हाथ तो जोड़ लिए रहे हम। अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का?’

यूजर्स बाल्टी भर-भरकर दे रहे हैं रिएक्शन

अमिताभ बच्चन का ये मजेदार ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया। यूजर्स इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘सर यहां आपको लाइन में लगना पड़ेगा, यहां ये वाला हिसाब नही होगा कि आप जहां खड़े हो जाएं लाइन वहीं से शुरू हो जाए।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर जी… हम सब का भूलन नहीं चाहिए… द Whole थिंग इज दैट ए भईया, सब से बड़ा रुपैया… है की नहीं… एलन मस्क ओ भईया तनिक ध्यान दो।’

इन स्टार्स ट्विटर पर की छिनी पहचान

बॉलीवुड में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अजय देवगन, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button