Uncategorized
आखिरकार दिखा ही दिया सुम्बुल तौकीर खान ने अपना नया घर, चप्पा-चप्पा है बेहद दिलचस्प
‘बिग बॉस 16’ फेम सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों अपने नए घर की वजह से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने रियालिटी शो से बाहर आने के बाद अपना नया घर संवारा है। ‘इमली’ के फैंस उनकी इस कामयाबी से काफी खुश हैं। उन्हें खूब सराहा जा रहा है कि इतनी कम उम्र में उन्होंने अपना मकान खरीदा है। और अब जाकर सुम्बुल तौकीर ने अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने घर का टूर करवाया, जिसमें उनका प्यारा सा घर का चप्पा-चप्पा देख सकते हैं। आइए दिखाते हैं सुम्बुल के घर का वीडियो।सुम्बुल तौकीर खान ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए वह कैप्शन में लिखती हैं, ‘ये है मेरे घर का छोटा सा टीजर।’ इस वीडियो में उनके साथ आर्किटेक्ट राधिका भी हैं जिन्होंने इस घर को डिजाइन किया है।




