बिहार में नहीं थम रही हिंसा, नालंदा में फिर फायरिंग, सासाराम में 4 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद
नालंदा के बनौलिया इलाके फायरिंग, मौके पर DM सहित आलाअधिकारी मौजूद हैं. गौरतलब है कि बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में बीते गुरुवार को रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
वहीं, सासाराम नगर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. सभी कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने के निर्देश जारी किया गया है. सासाराम में हिंसक झड़प के बाद शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है.
बयान में कहा गया है कि सासाराम और बिहार शरीफ में ‘सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है’, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियातन डेरा डाले हुए हैं और भारी संख्या में बलों की तैनाती भी बरकरार रखी गई है. बयान के मुताबिक, रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बिहार शरीफ में, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का मुख्यालय है, हिंसा के सिलसिले में 27 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं