Uncategorized

21 मार्च से लापता युवती का शव बरामद, एक तरफा मोहब्बत में की गई हत्या

कोडरमा में एक तरफा प्यार करने वाले एक सिरफिरे आशिक की ऐसी दास्तां सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, मामला कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र का है जहां एक नाकाम आशिक ने फिरौती देकर अपनी प्रेमिका को ही मरवा डाला. 21 मार्च से लापता सोनी कुमारी का शव बोरे में बंद एक पत्थर खदान से 6 दिनों के बाद बरामद किया गया.

21 मार्च को गायब हुई ती युवती
कोडरमा एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 21 मार्च को सोनी कुमारी स्कूल में पढ़ाने की बात कहकर घर से निकली थी और फिर स्कूल से वह अपने सहयोगी शिक्षकों को कॉलेज जाने की बात कहकर वहां से निकली. जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. पहले तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, लेकिन जब आसपास के लोगों से परिजनों को यह पता चला उसकी पुत्री किसी गाड़ी में बैठ कर गई है तो परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस की छानबीन शुरू हुई और सबूतो के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में तो लिया लेकिन, युवती के बारे में पता करने में पुलिस नाकाम रही. तकरीबन दिनों के बाद अंबा के पत्थर खदान से बोरे में बंद अवस्था में बरामद किया गया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतका के चाचा ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह अपने परिवार के लिए कुछ बेहतर करने की चाहत रहती थी. उसके इसी चाहत का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी.  मामले में पुलिस ने सिरफिरे आशिक दीपक गुप्ता और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने युवती के अपहरण और हत्या में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस भी यह मानती है कि एक तरफा मोहब्बत में इस घटना को अंजाम दिया गया. सिरफिरे आशिक और मृतका के बीच गुरु और शिष्या का संबंध भी था और इसी संबंध का हवाला देकर मृतका को सुनसान जगह पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button