150 कुत्ते, 60 गाय, 20 कारें और आलीशान बंगला… 30000 की नौकरी वाली मैडम का ‘साम्राज्य’ अर्थशास्त्रियों को हिला देगा!
मध्यप्रदेश के इतिहास में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त (Bhopal Lokayuakata Raids At Assistant Engineer House) ने सबसे बड़ी और अलग तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में मारे गए छापे में संविदा नौकरी कर रही महिला सहायक इंजीनियर हेमा मीणा करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन निकली है। 13 साल की नौकरी में उसे जितनी सैलरी नहीं मिली है, उससे करीब तीन सौ गुना अधिक की संपत्ति उसके पास दिख रही है। उसकी संपत्ति देखकर बड़े-बड़े अर्थशास्त्री हिसाब लगाने में चकरा जाएंगे।
150 देसी-विदेशी नस्ल के कुत्ते मिले
लोकायुक्त भोपाल के डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि छापा मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ संविदा प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों पर पड़ा है। सुबह 6 बजे से छापे की कार्रवाई शुरू की थी। लोकायुक्त की टीम का सिर तब चकरा गया जबकि उन्होंने हेमा मीणा के घर में 150 से अधिक देसी और विदेशी नस्ल के कुत्ते देखे। इन कुत्तों को पालने के लिए 50 से अधिक कमरे बनाए गए थे।
रोटी बनाने के लिए ढाई लाख की मशीनवहीं, कुत्तों के लिए रोटी बनाने के लिए 2.50 लाख की मशीन खरीदी गई थी। इस मशीन से ही कुत्तों के लिए रोटियां सेंकी जाती थीं। हेमा के घर में 1.50 लाख रुपए कीमत का घी भी मिला है। यह घी भी कुत्तों को खिलाया जाता था। उसके पास भोपाल के बिलखिरिया स्थित आवास, फॉर्म हाउस सहित कई घर मिले हैं।
30 हजार की सैलरी पाने वाली हेमा मीणा लग्जरी सुविधाओं की आदि है। उसके घर पर छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम को 30 लाख रुपए की टीवी मिली है। वह टीवी सेट अभी पैक है। उसकी शानो शौकत देखकर अधिकारी चौंक गए हैं। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिरी उसने इतने रुपए कहां से कमाए हैं।




