Jharkhand

हजारीबाग में माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

जिले में माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 का संचालन किया जा रहा हैं| जिला प्रशासन संजीदगी के साथ परीक्षा केंद्रों में चल रहे झारखंड अधिविध परिषद के निर्देशों के अनुसार परीक्षा के सभी मानकों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं| उपायुक्त नैंसी सहाय ने वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन के मद्देनजर कई प्रशासनिक बैठक कर विभिन्न विद्यालयो और कॉलेजों में बने केंद्रों पर कदाचार मुक्त और सफल परीक्षा संचालन के लिए सभी अधिकारियों को अवश्य निर्देश दिए हैं|
इसी क्रम में उपायुक्त ने आज शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने जिला स्कूल, आनंदा कॉलेज, यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय एवं कार्मेल स्कूल में बने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर संचालित किए जाए परीक्षा का अवलोकन किया| उन्होंने सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, बच्चों की उपस्थिति, बैठने की व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, शौचालय, बिजली, सुरक्षा गार्ड आदि का मुआयना किया| उन्होंने केंद्राधीक्षकों से सभी गतिविधियों पर दिशा निर्देश दिए तथा बच्चों को परीक्षा की शुभकामनाएं दी|
इस दौरान उक्त परीक्षा केंद्रों में उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों के उपस्थिति के सम्बंध में जानकरी देते हुए बताया कि प्रथम पाली में जिला स्कूल केंद्र में 37 बच्चे उपस्थित तथा 1 अनुपस्थित रहे | यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में बने दो परीक्षा भवनों के एक परीक्षा भवन में 22 परीक्षार्थी उपस्थित एवं एक अनुपस्थित थे,वही दूसरे परीक्षा भवन में 63 विद्यार्थी उपस्थित एवं दो अनुपस्थित रहे| वही कार्मेल स्कूल परीक्षा केंद्र में 62 परीक्षार्थी उपस्थित एवं एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहे|परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ प्रशिक्षु आईएएस रीना हंसदा भी मौजूद रहीं|

Source : IPRD, Hazaribagh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button