बिहार में होली के रंग में न पड़े भांग! पर्व मनाने से पहले जान ले जरूरी बात, आज्ञा न मानने पर कार्रवाई होगी
होली का त्योहार आने वाला है. बिहार समेत देशभर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जश्न मनाते हैं. हालांकि होली को लेकर बिहार में कुछ गाइडलाइंस भी हैं. होली के रंग में कहीं भंग न पड़ जाए, इसके लिए आपको कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा. पुलिस प्रशासन कुछ नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी कर सकती है.
बिहार पुलिस के ट्विटर पर होली को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी किए गए हैं. साथ ही अपील भी की गई है कि त्योहार को सही तरीके से मनाएं. होलिका दहन को विवादित स्थलों पर मानाने से रोक लगाई गई है. होली पर्व पर पारंपरिक लोक संगीत के गायन में अश्लील तथा फूहड़ शब्दों का प्रयोग करने पर भी प्रतिबंध है. वहीं अश्लील गीतों को लाउडस्पीकर पर बजाए जाते हैं, उसको नहीं बजाने की अपील की गई है. इस महापर्व में किसी व्यक्ति विशेष वर्ग विशेष अथवा संप्रदाय विशेष पर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी नहीं करने की भी बात कही गई है. महिलाओं का सम्मान करने की बात कही है.