तलाब से दारू की बोतल निकल रही, हाजीपुर में शराब तस्करी का नया तरीका, पुलिस ने मंसूबे पर फेरा पानी
बिहार में शराबबंदी है लेकिन यहां के तलाब से शराब की बोतले निकल रही है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वहां जांच पड़ताल की गई जिसमें भारी मात्रा में शुक्रवार को शराब की बोतलें बरामद की गई है. उसे वर्तमान जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है.
पुलिस के मुताबिक उत्पाद विभाग को मिली जानकारी कि होली के मौके पर शराब आपूर्ति के लिए हरपुर गांव स्थित एक तालाब में शराब की बोतलें रखी गई है. इसी आधार पर शुक्रवार को तलाब की तलाशी ली गई. जहां शराब की बोतले बोरी में रखे बरामद की गई. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लगभग 17 कार्टून शराब की बोतलें बरामद की गई है. सभी बरामद बोतले हरियाणा निर्मित है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना इस मामले में नहीं मिली है.