बिहार विधानसभा पहुंचे साइकिल से मंत्री तेजप्रताप यादव, बोले- पर्यावरण बचाना है, तो साइकिल चलाना है
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव निरंतर अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर आज तेज प्रताप ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया जब वह गाड़ी की जगह साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि साइकिल चलाना पर्यावरण के लिए अच्छा होता है. सभी को साइकिल चलाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को भी साइकिल चलाना चाहिए और पर्यावरण को बचाना चाहिए.
दरअसल बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. जहां सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव साइकिल से पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो साइकिल चलाना है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को सलाह दी कि साइकल चलाइए लेकिन ज्यादा बर्बर मत कीजिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को भी साइकिल चलाना चाहिए और पर्यावरण को बचाना चाहिए.