महंगाई का झटका होली से पहले, घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 तो कमर्शियल 350 रूपये हुआ महंगा

एलपीजी गैस सिलेंडर होली से ठीक पहले कीमतों में बढ़ोतरी ने लोगों को बड़ा झटका दिया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज 50 रूपये तो कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रूपये महंगा हो गया है. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रूपये की बढ़ोतरी हुई है.
आज से अलग-अलग शहरों में इस रेट पर मिलेंगे सिलेंडर
कीमत में ताजा बदलाव के बाद पटना में एलपीजी गैस सिलेंडर 1201 रुपए, लेह में 1299 रुपए, आईजोल में 1260 रुपए, श्रीनगर में 1219 रुपए, कन्याकुमारी में 1187 रुपए, अंडमान में 1179 रुपए, रांची में 1160.50 रुपए, शिमला में 1147.50 रुपए, डिब्रूगढ़ में 1145 रुपए, लखनऊ में 1140.50 रुपए, उदयपुर में 1132.50 रुपए, इंदौर में 1131 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए, देहरादून में 1122 रुपए, चेन्नई में 1118.50 रुपए, आगरा में 1115.50 रुपए, चंडीगढ़ में 1112.5व रुपए, विशाखापट्टन में 1111 रुपए और अहमदाबाद में 1110 रुपए में आज से मिलेंगे.
बता दें कि कई माह से व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखी जा रही थी. वहीं एक मार्च को तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले व्यावसायिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो आज से ही प्रभावी है. इस बार तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की है. अब व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपए हो गई है. इससे पहले यह सिलेंडर 1769 रुपए में मिल रहा था. 1 जनवरी, 2023 को इस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि 1 मई 2022 को व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत रिकॉर्ड 2355.50 रुपए पर थी.



