CrimeNational

बीरभूम हिंसा: सीबीआई टीम पहुंची रामपुरहाट, अब आठ लोगों की मौत के राज से उठेगा पर्दा

पश्‍चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहट एक ब्लॉक के बड शाल ग्राम पंचायत के तहत बागतुई गांव में गत सोमवार को नरसंहार की घटना हुई थी. इसमें 8 लोगों की हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई को मिलने के बाद शनिवार को सीबीआई के डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में 30 सदस्यीय सीबीआई टीम रामपुरहाट पहुंची. बीरभूम हिंसा मामले को लेकर सीबीआई की टीम जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सीबीआई की फॉरेंसिक टीम पहुंची नमूना संग्रह करने

शुक्रवार को ही सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने बागतुई गांव पहुंचकर जले हुए घरों से नमूना संग्रह किया था. इस बाबत कोलकाता साल्टलेक में सीबीआई कार्यालय में कल एक अहम बैठक भी की गई थी. शनिवार को डीआईजी के नेतृत्व में 15 सदस्यों वाली सीबीआई टीम रामपुरहाट बागतुई ग्राम पहुंच गयी. हालांकि घटना के दूसरे दिन मंगलवार से ही जिला पुलिस बल गांव में पिकेट लगाकर बैठी हुई है. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद गांव में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मामले में शुक्रवार को देर शाम जांच कर रही एसआईटी की टीम ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी भादू शेख के साले राजेश शेख को भी गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गिरफ्तार अनारूल हुसैन को रामपुरहाट अदालत ने 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अनारूल से पुलिस लगातार पूछताछ चला रही है .इन सबके बावजूद इस घटना की जांच के लिए पहुंची सीबीआई की टीम पुलिस के पास मौजूद अभी तक जो जांच-पड़ताल हुए हैं तथा गिरफ्तार आरोपियों को लेकर पूछताछ करेगी. वही पीड़ित परिवारों से भी बातचीत करेगी.

21 लोगों के खिलाफ मामला दायर

सीबीआई ने शुक्रवार को ही 21 लोगों के खिलाफ मामला दायर किया था. इन सबके बीच में आज भी बागतुई गांव दहशत में है .गांव के अधिकांश लोग गांव में अपने घरों में ताला लगा कर पलायन कर गए हैं. इसके पीछे क्या वजह है अभी तक खुलकर सामने नहीं आया है. सीबीआई के आने के पूर्व ही गांव में अधिकांश घरों में ताला लगने का क्या कारण हो सकता है. यह जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा. बागतुई नरसंहार की घटना को लेकर राज्य विधानसभा के विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी रामपुरहाट एसडीओ कार्यालय के समक्ष आज धरना प्रदर्शन करेंगे .सीबीआई जांच को लेकर विरोधी दल के नेताओं ने खुशी जाहिर की है. जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का कहना है कि सीबीआई जांच पर उन लोगों को पूरा भरोसा है. वे चाहते हैं कि जिन लोगों के साथ यह पैशाचिक घटना घटी है उन्हें न्याय मिले.

रामपुरहाट थाना में अहम बैठक

रामपुरहाट थाने में सीबीआई टीम और एसआईटी दोनों ही जांच टीम के ऑफिसर रामपुरहाट थाना में अहम बैठक कर रहे है. बताया जाता है कि डीआईजी अखिलेश सिंह के साथ मौजूद टीम में 15 सदस्य शामिल है. सीबीआई की 30 सदस्यों की टीम तीन भागों में विभक्त होकर जांच में जुट गई है. जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने शनिवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दस धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन धाराओं को सीबीआई जांच दल ने भी लागू कर दिया है इनमें धारा 302, 307, 326, 120 (बी), 148, 149, 427, 435 और 436 शामिल हैं .साजिश, आगजनी, और पूर्व नियोजित हत्या के आरोप लगाए गए हैं.शनिवार सुबह से ही जिला पुलिस बागतुई इलाके की सुरक्षा के लिए काम कर रही है.

मौके पर अस्थाई कैंप

पुलिस डीजी मनोज मालवीय के नेतृत्व में मौके पर अस्थाई कैंप लगाया गया है. कई पुलिसकर्मी पहरे पर हैं .जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. बताया गया है कि पीड़ित परिजन जहां हैं वहां पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

Source : Prabhat Khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button