Bihar

बिहार के अमरजीत जयकर की किस्मत चमकी, फिल्म में सोनू सूद ने गाने का दिया ऑफर, बने स्टार रातों-रात

सोशल मीडिया कई लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जेकर का नाम अब इस लिस्ट में भी जुड़ गया है. अमरजीत की शानदार गायकी और रूहानी आवाज में उन्हें रातों रात स्टार बना दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल सिंगर अमरजीत जयकर की जिंदगी में सोनू सूद एक फरिश्ता बनकर आए हैं. सिंगर को उन्होंने बड़ा ऑफर दे डाला है.

अमरजीत जयकर की चमकी किस्मत

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर सिंगर अमरजीत जयकर से बात करके उसे अपनी फिल्म में गाना गाने के लिए बुलाया है. अमरजीत जयकर 27 और 28 फरवरी को मुंबई में रहेगा इस बात की पुष्टि करते हुए अमरजीत जयकर ने कहा कि फाइनली सोनू सूद सर से बात हो गई है और उसे उनकी फिल्म फतेह में गाने का ऑफर मिला है. अमरजीत जयकर वैसे समस्तीपुर जिले पटोरी अनुमंडल के भहुआ गांव का रहने वाला है. गांव की गलियों से निकलकर वो सपनों की नगरी मुंबई में उड़ान उड़ने को तैयार हैं. 

जी हां, अमरजीत जयकर ने सोशल मीडिया पर ऐसा गाना गाया कि सोनू सूद उनकी गायकी पर फिदा हो गए. सोनू सूद ने अमरजीत के गाने को ट्वीट करके उनकी तारीफ में लिखा था एक बिहारी सौ पे भारी. इतना ही नही सिंगर सोनू निगम ने भी इस बिहारी सिंगर के गाने को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए.अमरजीत ने वीडियो जारी कर सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया है. सिंगर अमरजीत को अब सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button