जमशेदपुर में ओल्ड तेल डिपो के पास पेट्रोल टैंकर में लगी आग, टैंकर धू-धू कर जलने लगा देखें ये वीडियो

झारखंड के जमशेदपुर में बर्मामाइंस थाना के अंतर्गत ओल्ड तेल डिपो के समीप खड़ी पेट्रोल टैंकर में अचानक आग लग गई. आग लगी टैंकर के आसपास 3 गाड़ियां भी चपेट में आ गई. आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची. और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आसपास के लोग इस समय दहशत में है. वही तेल डिपो में यदि आग लगती तो बहुत बड़ी क्षति हो सकती थी. तेल डिपो के समीप टाटानगर रेलवे स्टेशन है. और स्टेशन के यार्ड में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल और डीजल की बोगी खड़ी है. यदि बोगी में आग लगी तो बड़ा घटना हो सकता है.
प्रत्यक्षदर्शी सिद्धार्थ ने बताया कि टैंकर में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. अगर टैंकर में ज्यादा पेट्रोल रहता तो और भयानक घटना हो जाती. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील और झारखंड सरकार की गाड़ियां अग्निशमन कार्य में आग पर काबू पाया.


