कैसे बचेगा पाकिस्तान? हो गया पेट्रोल 23 रूपया महंगा… अब 1 लीटर 272 रूपये में!

पाकिस्तान में एक बार फिर से पेट्रोल डीजल की कीमतें में बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान में बीते 20 दिनों के भीतर पेट्रोल और डीजल की कीमत दे 57 रूपया प्रति लीटर बढ़ गई है. सरकार ने इनके दाम पर 35 रूपये प्रति लीटर जनवरी के आखिरी में बढ़ाए थे. अब वही 22.20 रूपये का इजाफा किया गया है.
पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. देश की जनता महंगाई की मार से बेहाल है. और रोटी-पानी से लेकर दूध-चाय के लिए भी मोहताज है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग में हाहाकार मचा दिया है. पेट्रोल पंपों पर भीड़ और मारामारी का नजारा अब आम हो चुका है. अभी हालात सुधरने के बजाय कल से और भी बिगड़ने वाले हैं. सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. नई कीमतें कल 17 फरवरी 2023 से लागू हो जाएगी.





