यूक्रेन को सैन्य मदद से मिल रही गुस्से में रूस, मिसाइल से किया हमला, 11 की मौत

यूक्रेन को जर्मनी अमेरिका और बाकी देशों से मिल रहे स्थानीय मदद से रूस गुस्से में है. गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से हमला कर दिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 11 घायल हो गए. न्यूज़ एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि रूस द्वारा हमले किए जाने 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य 11 घायल है. जर्मनी ,कनाडा, अमेरिका और बाकी देशों द्वारा यूक्रेन को मदद की घोषणा के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला हमले तेज कर दिए हैं. गुरुवार को हमले में कई क्षेत्रों में इमरजेंसी ब्लैकआउट हो गया.
मदद की घोषणा के बाद बढ़े हमले
अमेरिका और जर्मनी द्वारा ईकोटैंक देने पर सहमति होने के 1 दिन बाद यह हमले हुए हैं. कनाडा ने भी इसकी पुष्टि की की यूक्रेन की सेना को चार टाइम भेजेगा यूक्रेन के सजनवा जनरल ने दावा किया कि यूक्रेनिया वायु रक्षक ने देश में दागी गई है. 55 मिसाइलों में से 47 को मार गिराया.
गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को 31 एम1 अबराम युद्धक टैंक देने का फैसला किया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को इसकी घोषणा की थी. उधर जर्मनी भी 14‘लेपर्ड 2 ए 6’ भेज रहा है.



